Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsKawad Yatra Begins Devotees Transport Ganga Water Amidst Security and Celebrations

बम-बम भोले के जयकारो के साथ नेशनल हाईवे से गुजरे कांवड़ियों के बेड़े

Rampur News - सोमवार सुबह से कांवड़ियों का हरिद्वार से गंगाजल भरकर लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने मुरादाबाद लखनऊ हाईवे पर सेवा शिविरों में विश्राम किया। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के चलते कांवड़ियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 25 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
बम-बम भोले के जयकारो के साथ नेशनल हाईवे से गुजरे कांवड़ियों के बेड़े

सोमवार सुबह से ही कांवड़ियों के जत्थो का हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। सड़कों पर बम-बम भोले की गूंज रही। मुरादाबाद लखनऊ हाईवे पर श्रदालुओं की ओर से लगाए गए सेवा शिविरों में कांवड़ियों ने विश्राम किया। जलपान के बाद वह फिर से अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दिए। गौरतलब है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। जिसके चलते नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। भगवा रंग के कपड़े पहने शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। सोमवार तड़के से ही सड़कों पर कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिली। बम-बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़िये अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दिए। कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस की कड़ी चौकसी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें