दिव्यांगता भी कम नहीं कर सकी हौसला, जिले की मेरिट में बनाई जगह
Rampur News - मिलक तहसील के विवेकानंद इंटर कॉलेज सिलई बड़ा गांव की छात्रा याचना गंगवार ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त किया है। याचना के पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। याचना ने अपनी सफलता का श्रेय...

मिलक तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के विवेकानंद इंटर कॉलेज सिलई बड़ा गांव की छात्रा याचना गंगवार ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दसवां स्थान बनाया है। याचना के पिता खेती करते है जबकि मां ग्रहणी है पिता नरेश कुमार ने बताया कि इसके बाएं पैर में दिव्यांग हैं। जिस कारण उसको चलने में दिक्कत होती है किंतु उसमें हार नहीं मानी और उसका सपना आईएएस बनना चाहती है और देश की सेवा करना चाहती है याचना ने अपनी सफलता का श्रेय स्टाफ एवं माता पिता को दिया कॉलेज प्रबंधतंत्र ने याचना व उसके माता पिता को कॉलेज में मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी संस्थापक प्रेमशंकर ने बताया विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास जारी है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार प्रबंधक कुसुमलता साधना गंगवार मुकेश कुमार विजय पाल प्रदीप कुमार गजेन्द्र कुमार नीरज गंगवार ज्योति कुमारी मुन्नी देवी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।