किसान की बेटी बोली इनकम टैक्स ऑफिसर बनना मेरा सपना
Rampur News - किसान की बेटी गुलशिफा ने इंटरमीडिएट में जिला टॉप किया है। सचिन, जो गरीब परिवार से हैं, आर्मी में जाना चाहते हैं। आरुषि, बस ड्राइवर की बेटी, पीसीएस अधिकारी बनना चाहती हैं। कनिष्का ने भी तीसरा स्थान...

खेती किसानी करने वाले किसान की बेटी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉप कर अपने मां-बाप के साथ क्षेत्र व अध्यापक गणों का मान बढ़ाया है। बता दें शुक्रवार को आए यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी कौशर खान की पुत्री गुलशिफा ने कलावती कन्या इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी।अपनी कड़ी मेहनत और अध्यापकों को अपना कामयाबी का रोल मॉडल बताने वाली गुलशिफा ने जिला टॉप किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अध्यापक उनकी इस कामयाबी में रोल मॉडल साबित हुए हैं।वहीं उनके माता पिता और भाई बहनों ने भी काफी सपोर्ट किया है। वह 7 से 8 घंटे की पढ़ाई किया करती थी। पढ़ाई के समय उन्होंने सोशल मीडिया से काफी दूरी बनाई थी। वह जनरल नॉलेज के लिए अखबार को पड़ा करती थी। उन्होंने कहा कि इसी तरह से समाज में अन्य छात्राओं को भी कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए और कामयाबी की बुलंदियों को छूना चाहिए। उन्होंने अपने आगामी करियर को लेकर बताया कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर क्षेत्र में अच्छा कार्य करना चाहती हैं।
देश सेवा के लिए आर्मी में जाना चाहते हैं सचिन
मिलक। संवाददाता
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम घोषणा होने के बाद नगर स्थित जानकी इंटर कॉलेज के छात्र सचिन ने जिले में टॉप थ्री में अपना स्थान बनाया है।वह एक गरीब परिवार से आते है।उनके पिता नन्हे निवासी ग्राम नवदिया ई रिक्शा चला कर घर का पालन पोषण करते है।उनके अलावा घर में पांच भाई बहन और माता पिता के साथ रहते है। उन्होंने बताया कि वह रोज 5 से 6 घंटे और कोचिंग किया करते थे उनकी इस कामयाबी में उनके पिता और अध्यापकों का बहुत सहयोग रहा है उन्होंने देश सेवा करने का सपना देखते हुए आर्मी में जाना चाहते है। बताया कि विद्यालय की ओर से भी उन्हें काफी सहयोग मिला उनकी ट्यूशन फीस को लेकर भी विद्यालय ने काफी सहयोग किया गया है।जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
हाई स्कूल में जिला टॉप करने वाली बस ड्राइवर की बेटी आरुषि बनना चाहती है पीसीएस अधिकारी
मिलक। संवाददाता
यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में ग्राम धनेली उत्तरी स्थित कलावती कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा आरुषि ने हाई स्कूल में जिला टॉप कर नाम रोशन किया है। क्षेत्र के ग्राम पुरैनीया जदीद निवासी ब्रह्म स्वरूप जो को पेशे से बस ड्राइवर है और घर का भरण पोषण करते है। उनके परिवार में माता-पिता के साथ तीन भाई बहन है।जिसमें वह अकेली है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।जिसमें उनके परिवार और विद्यालय के अध्यापकों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 6 से 7 घंटे पढ़ाई की है। वह अब इसके आगे आईएएस और पीसीएस की तैयारी करेगी। उनका सपना है कि वह एक सक्षम अधिकारी बन कर समाज की सेवा पूर्ण ईमानदारी से कर सकें।उनके पिताजी ने बताया कि वह भी अपनी बेटी की जो भी इच्छा होगी उनके करियर को लेकर हर चीज में उसका सपोर्ट करेंगे।
मजदूर की बेटी कनिष्का बनना चाहती है डॉक्टर
मिलक। संवाददाता
नगर स्थित श्री गुरु अमरदास स्कूल में पढ़ने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा कनिष्क कश्यप ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। नगर के मोहल्ला अब्दुल्लापुर निवासी बाबूराम की पुत्री कनिष्का कश्यप ने बताया कि वह अपने माता-पिता का सपना डॉक्टर बनकर पूरा करना चाहती हैं।वह इस मुकाम के लिए चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थी। बताया कि उनकी पढ़ाई में स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस में सपोर्ट किया गया है।जिसके चलते वह अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकी।उनके परिवार में चार भाई बहन और माता-पिता है।पिता मजदूरी करते हैं।जिस कारण आर्थिक तंगी भी बनी रहती थी। लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने अपने माता-पिता का सपना साकार किया है और वह एक अच्छा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।