Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIndian Farmers Union Bhanu Demands Action Against Illegal Logging and Liquor Trade

बैठक में उठा पीपली वन में अवैध कटान का मुद्दा

Rampur News - भारतीय किसान यूनियन भानू की बैठक में पीपली वन में अवैध पेड़ कटाई और कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया। इसके खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में उठा पीपली वन में अवैध कटान का मुद्दा

भारतीय किसान यूनियन भानू की बैठक हुई बिलासपुर गेट स्थित जमाली मैरिज हॉल में हुई। जिसमें पीपली वन में पेड़ों के अवैध कटान और कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग की गई। प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि पीपली वन में पेड़ों के अवैध कटान और कच्ची शराब का धंधा अधिकारियों की मिली भगत से फल फूल रहा है। पिपली जंगल में शीशम पेड़ों का सफाया कर दिया गया है। जंगल की जमीन को चारों तरफ से कम किया जा रहा है। आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी में लिप्त होकर जंगल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसको लेकर सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी और कलक्ट्रेट में रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान शाह आलम खान, शन्नू खान, फरहत अली खान, इलियास पाशा, जुल्फिकार अली, सैयद जमाल, आरिफ मियां, सफीक अहमद, मुजफ्फर अली, शाकिर अली, हाजी निसार अहमद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें