Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIllegal Soil Mining Two Tractors Seized by Revenue Officer in Tanda

बिना परमिशन के मिट्टी का खनन ले जाते दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी

Rampur News - टांडा में लेखपाल ऋचा सक्सेना ने बिना अनुमति के मिट्टी का खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ट्रैक्टरों से मिट्टी निकालने की अनुमति मांगने पर चालक अनुमति नहीं दिखा सके।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 18 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
बिना परमिशन के मिट्टी का खनन ले जाते दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी

टांडा। बिना परमिशन के मिट्टी का खनन भरकर ले जाते हुए लेखपाल द्वारा दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़कर सीज की कार्रवाई कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। लेखपाल ऋचा सक्सेना ने तहसील क्षेत्र के गांव फैजुल्ला नगर से मिट्टी का खनन करके ले जाते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों का पकड़ लिया। लेखपाल द्वारा इनसे मिट्टी का खनन करके ले जाने की परमिशन मांगी गई तो वह परमिशन नहीं दिखा सके। लेखपाल द्वारा दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया है। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को नवीन मंडी में खड़ा करा दिया है। उपजिलाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि बिना परमिशन के मिट्टी का खनन करते हुए लेखपाल द्वारा पकड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें