Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGrand Ceremony Marks 31st Anniversary of Laghu Udyog Bharati in Rampur

लघु उद्योग भारती की 31वीं वर्षगांठ धूमधान से मनाई

Rampur News - ओपल होटल में लघु उद्योग भारती की 31वीं वर्षगांठ का भव्य समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास ओझा ने एमएसएमई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 27 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
लघु उद्योग भारती की 31वीं वर्षगांठ धूमधान से मनाई

ओपल होटल में लघु उद्योग भारती की 31वीं वर्षगांठ के साथ रामपुर इकाई का अधिष्ठापन समारोह बहुत ही भव्य रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम में शहीद हुए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद विभिन्न गतिविधियां पूरी हुईं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास ओझा, प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमन चावला, संभाग अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता और नगर विधायक आकाश सक्सेना शामिल हुए। इन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वीरेंद्र जिंदल, प्रदीप कुमार और विपिन गुप्ता ने व्यापार में आ रही परेशानियों के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक गोयल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने सदस्यों के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे और व्यापार में आ रही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने रामपुर महिला इकाई की भी घोषणा की और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास ओझा ने कहा कि लघु उद्योग भारती एमएसएमई संबंधित उद्योगों में आ रही समस्याओं के लिए राज्य सरकार और भारत सरकार के समक्ष मजबूती से अपनी बात रख रहा है। प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश द्वारा कराए गए कार्यों का विवरण बताया। अंत में सचिव शलभ गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों और विभिन्न जिलों से आए मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों का धन्यवाद दिया। मंच संचालन विपुल गुप्ता ने बहुत ही शालीनता से किया। कार्यक्रम में 150 सदस्यों ने और 15 महिला सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष हरीश गोयल, सरदार हरजिंदर सिंह, सोमेश अग्रवाल, विकास दीक्षित,दीपक जिंदल, हेमंत गर्ग, एडवोकेट राजीव अग्रवाल, सरदार गुरमुख सिंह, सुमित अग्रवाल, अमृत कपूर,अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें