Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGrand 11th Shri Shyam Holi Festival Celebrates Devotion and Cultural Festivities

होलिया में उड़े रे गुलाल, श्याम तेरे मंदिर में पर झूमे भक्त

Rampur News - 11 वां भव्य श्री श्याम फाग महोत्सव शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाबा का पूजन पंडित अंकुर शर्मा ने किया और अनाज मंडी के व्यापारियों ने अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की। भक्ति गीतों और रंगों से भरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
होलिया में उड़े रे गुलाल, श्याम तेरे मंदिर में पर झूमे भक्त

11 वां भव्य श्री श्याम फाग महोत्सव शनिवार को आयोजित हुआ। फाग महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बाबा का भव्य दरबार और कलकत्ता के फूलों का श्रृंगार रहा। कार्यक्रम में बाबा का पूजन पंडित अंकुर शर्मा ने करवाया। इसके पश्चात अनाज मंडी के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी जतिन सिडाना और संतोष अग्रवाल ने पवित्र पावन अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की। मन्नू एंड पार्टी के संचालक मनोज शर्मा ने गणेश वंदना, हनुमान चालीसा,कीर्तन कर भजन प्रस्तुत किए। बरेली से आए गायक कलाकार शिवम शर्मा ने अपने नाम की हाजरी लगाई । सुन्दर सुन्दर भजन ,हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा,तू क्यों घबराता है तेरा श्याम से नाता है,आयो सवारियां सरकार लीले पर चढ़ के,पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे,जो हारा सो पुकारा रे ,श्रृंगार तेरा बाबा कहो किसने करवाया है प्रस्तुत किए । होलिया में उड़े र गुलाल श्याम तेरे मंदिर भजन पर फूलों की होली हुई। कार्यक्रम में श्री बालाजी मंडल के महंत जितेन्द्र दुवे का आगमन हुआ तो सभी भक्तों ने फूल मालाओं और पगड़ी पहना कर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर फाग महोत्सव में जतिन सिडाना,धीरज अग्रवाल अनुज अग्रवाल,नीरज अग्रवाल ,विशु अग्रवाल ,राहुल डंग,अजय डंग,शुभ अग्रवाल,हर्षित अग्रवाल,अजय भाटिया,रवि अग्रवाल,संतोष अग्रवाल अमित अग्रवाल,मोहित अग्रवाल,कशिश भाटिया,अजय अग्रवाल, प्रिंस ,श्याम , कृष्णांश अग्रवाल,पूर्वी,रिंकल,रुचि,अंजू,अलका, के अलावा , लखदातार सेवा समिति,श्री श्याम भक्त परिवार,श्री श्याम प्रेम मंडल,युवा कल्याण सेवा समिति,गदरपुर,बिलासपुर,रुद्रपुर, मिलक बरेली आदि के भक्त मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें