Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGovernor Approves Construction of Modern Meeting Hall in Shahabad Block with Initial Funding of 1 Crore

शाहबाद ब्लॉक में 3.32 करोड़ से बनेगा मीटिंग हॉल

Rampur News - शाहबाद ब्लॉक में एक आधुनिक मीटिंग हॉल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राज्यपाल ने चार साल पुराने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और पहले किस्त के रूप में एक करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
शाहबाद ब्लॉक में 3.32 करोड़ से बनेगा मीटिंग हॉल

शाहबाद ब्लॉक में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मीटिंग हॉल बनने का रास्ता साफ हो गया है। चार साल पुराने प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कुल 3 करोड़ 32 लाख 13 हजार रुपए के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में एक करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रामपुर को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। अब से चार साल पहले फरवरी 2021 में शाहबाद ब्लॉक में शाहबाद ब्लॉक में अनावासीय भवन (मीटिंग हॉल) बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें मुख्य प्राविधिक परीक्षक एपेक्स टीएसी ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश ने करीब सवा तीन करोड़ रुपए की लागत का आंकलन किया था। लेकिन यह प्रस्ताव शासन में मंजूर नहीं हो सका था। अब राज्यपाल ने मुख्य प्राविधिक परीक्षक एपेक्स टीएसी ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश की ओर से आंकलित लागत को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव प्रह्नाद बरनवाल ने इस संदर्भ में आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश को पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि पहली किस्त के रूप में एक करोड़ रुपए की राशि अवमुक्त की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें