Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFree Ration Distribution to 4 6 Lakh Families in Rampur Verification Process Underway

15 फरवरी तक पूर्ण हो राशन कार्ड का सत्यापन : डीएम

Rampur News - रामपुर जिले में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना के तहत 4.6 लाख परिवारों को निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने 15 फरवरी तक सत्यापन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। शहरी और ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 12 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
15 फरवरी तक पूर्ण हो राशन कार्ड का सत्यापन : डीएम

रामपुर। जिले में पात्र गृहस्थी व अंत्योदय योजना से 4.6 लाख परिवारों को शासन द्वारा निशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने 15 फरवरी तक सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में वार्ड के आधार पर टीमों का गठन किया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के आधार पर टीमों को लगाया गया है। साथ ही टीम को न केवल समस्त राशन कार्डों के पात्रता का परीक्षण करने बल्कि पात्र व्यक्तियों के नए राशन कार्ड बनाए जाने और अपात्रों को सूची से हटाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। नगरीय क्षेत्र में अब तक 98 हजार 848 में से केवल 20 हजार 686 राशन कार्ड का सत्यापन हो पाया है।

- राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य 3 माह पूर्व शुरू किया गया था। नगर पालिका रामपुर में 49 हजार 266 राशन कार्डो में से सिर्फ 1.94 प्रतिशत राशन कार्ड सत्यापन का कार्य हुआ है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

- पूरन सिंह चौहान,जिला पूर्ति अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें