खेतों से जबरन मिट्टी उठाने की एसडीएम से शिकायत
Rampur News - नानकार रानी गांव में कुछ लोग रात के अंधेरे में किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी उठा रहे हैं। भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की है और कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विरोध...

खेतों से जबरन मिट्टी उठाने की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अतीकुर्रहमान सलमानी ने बताया कि नानकार रानी गांव से कुछ लोग चोरी-छिपे रात के अंधेरे में दबंगई के बल पर जेसीबी मशीन से किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी उठा रहे हैं। आरोप है कि विरोध करने पर दबंग मारपीट करने पर उतारु हो जाते हैं। मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। खेतों से मिट्टी उठाने से किसानों को नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही नदी किनारे स्थित खेत कटान के मुहाने पर हैं। जिससे किसानों को बारिश के मौसम में क्षति का सामना करना पड़ेगा। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अतीकुर्रहमान सलमानी ने एसडीएम से मामले की जांचकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।