Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmer Loses 80 000 Rupees in Milak Khanam Area After Selling Wheat

गेहूं बेचकर आ रहे किसान के 80 हजार गायब

Rampur News - मिलकखानम थाना क्षेत्र में एक किसान शादाब हुसैन ने मंडी से गेहूं बेचने के बाद पानी पीने के लिए रुका और 80 हजार रुपए गायब हो गए। घटना बुढानपुर गांव के पास हुई। पुलिस ने किसान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 27 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं बेचकर आ रहे किसान के 80 हजार गायब

मिलकखानम थाना क्षेत्र में किसान के 80 हजार गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। किसान मंडी से गेहूं बेचकर आ रहा था और रास्ते में पानी पीने रुका तो घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के बुढानपुर गांव के पास का है। शहजाद नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी किसान शादाब हुसैन गेहूं बेचने गदरपुर गया था। सूरज राइस मिल पर गेहूं बेचने के बाद किसान अपनी बाइक से वापस आने लगा। किसान की बाइक में टंगे थैले के अंदर 80 हजार रुपए रखे हुए थे। प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें