Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Proceedings for Abdullah Azam Khan s Passport and PAN Card Case

पैनकार्ड प्रकरण में वीसी से कोर्ट में पेश हुए आजम खां

Rampur News - सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड मामले में गवाह ने गवाही दी। आजम खां सीतापुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए, जबकि अब्दुल्ला आजम कोर्ट नहीं पहुंचे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 23 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
पैनकार्ड प्रकरण में वीसी से कोर्ट में पेश हुए आजम खां

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड मामले में बचाव पक्ष के गवाह ने गवाही दी। इस केस में आजम खां सीतापुर जेल से वीसी से पेश हुए जबकि, अब्दुल्ला आजम किन्हीं कारणों से कोर्ट नहीं पहुंच सके। मालूम हो कि भाजपा नेता एवं शहर विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट बनवाने के आरोप में केस दर्ज कराया था। जिसमें पैनकार्ड मामले में सपा नेता आजम खां को भी आरोपी बनाया गया था। इन मुकदमों में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई थी। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि इस दौरान आजम खां वीसी से पेश हुए लेकिन, अब्दुल्ला आजम नहीं आए। एपीओ स्वदेश शर्मा ने बताया कि केस में फरहान की गवाही हुई है। अब इस केस की सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

गवाह को धमकाने के मामले में टली सुनवाई

रामपुर। सपा नेता आजम खां पर दर्ज गवाह को धमकाने के केस में सुनवाई टल गई। एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में मंगलवार को इस केस की सुनवाई थी, जिसमें गवाह नहीं पहुंचा। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि अब दो मई को सुनवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें