Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Issues Non-Bailable Warrant Against Inspector Praveen Katiyar for Missing Testimony in Bareilly Case

गवाही को नहीं पहुंचा दरोगा, एनबीडब्ल्यू जारी

Rampur News - बरेली के भोजीपुरा में तैनात दरोगा प्रवीण कटियार को कोर्ट ने गवाही के लिए पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। 2019 में कांग्रेसियों द्वारा सरकार का पुतला फूंकने के मामले में उनका गवाही देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 26 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
गवाही को नहीं पहुंचा दरोगा, एनबीडब्ल्यू जारी

गवाही के लिए कोर्ट में पेश नहीं होने पर बरेली के भोजीपुरा में तैनात दरोगा प्रवीण कटियार को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। साथ ही विभागीय कार्रवाई को नोटिस भेजा है। केस में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। मालूम हो कि वर्ष 2019 में 19 जुलाई को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के फैमिली चौराहे पर कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका था। इस मामले में पूर्व विधायक संजय कपूर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बबलू, तत्कालीन नगर अध्यक्ष नोमान खां समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। शुक्रवार को अदालत में दरोगा प्रवीण कटियार की गवाही होनी थी, वह कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिस पर अदालत ने एबीडब्ल्यू जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें