Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCommunity Dispute Over Cash Leads to Arrests and Bulldozer Action in Milak

जालिफ नगला प्रकरण में दो सगे भाइयों का चालान, जेल गए

Rampur News - मिलक के जालिफ नगला क्षेत्र में खुले पैसों को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ। इसमें घायल लोगों का मेडिकल किया गया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई भी की। दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 9 March 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
जालिफ नगला प्रकरण में दो सगे भाइयों का चालान, जेल गए

मिलक के जालिफ नगला क्षेत्र में दुकान पर खुले पैसों को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। विवाद में पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी की थी। मामले में आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर से सटे जालिफ नगला गांव निवासी लालाराम कश्यप के पुत्र मनीष के साथ शुक्रवार को खुले पैसों को लेकर दूसरे समुदाय के पाड़ बल्ली की दुकान स्वामी और उनके साथियों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। मारपीट में उनकी पत्नी मीना देवी, एक लाबालिग पुत्री, साला प्रेम कुमार, चचेरा भाई नन्हे और साला सुरेश घायल हुए थे। लालाराम ने कोतवाली में तहरीर देकर चार नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया था। शनिवार को पुलिस ने घटना के दो आरोपी सगीर अहमद और शकील अहमद निवासी जालिफ नगला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पुलिस घटना के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें