Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCleanliness Campaign in Kashiram Colony Led by Faisal Khan Lala

वेलफेयर सोसायटी ने काशीराम कॉलोनी में लगाईं लाइटें

Rampur News - तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल खां लाला ने काशीराम कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही पार्क में लाइटें और पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि यहां गरीब लोग रहते हैं और सफाई की सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
वेलफेयर सोसायटी ने काशीराम कॉलोनी में लगाईं लाइटें

तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल खां लाला के नेतृत्व में काशीराम कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया। साथ ही पार्क में लाइटें और पौधे भी लगाए गए। प्रबंधक ने कहा कि इन कालोनियों पर कोई ध्यान नही देता है यहां बेहद गरीब लोग रहते हैं। इसलिए सबसे ज्यादा सफाई की जरूरत इन कालोनियों में है। कहा कि यहां रहने वाले बच्चों को तालीम भी देने का काम शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सभासद यासीन गुड्डू, सभासद डॉ ज़फ़र, सभासद सरफ़राज़ अली, शादाब खान, रय्यान खान, आयुष जौहरी, रय्यान खान, नासिर हुसैन, फ़ायज़ा बी, शाहीन बी, महबूब जहां, नग़मा खान, अरहम खां, नजम खां,अज़ीम खा, शिराज जमील खां,अब्दुल समद,आलमगीर,ऋषि पाल,भीम सिंह, महेश सैनी, वासिफ खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें