Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsChief Engineer Inspects 21 km Moradabad-Tanda-Dadhiyal Road with 62 Crore Budget

मुख्य अभियंता ने मुरादाबाद-टांडा-दढ़ियाल मार्ग का निरीक्षण किया

Rampur News - लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अवधेश सिंह ने रविवार को रामपुर में मुरादाबाद-टांडा-दढ़ियाल मार्ग का निरीक्षण किया। शासन ने इस 21 किलोमीटर की सड़क के लिए 62 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य अभियंता ने मुरादाबाद-टांडा-दढ़ियाल मार्ग का निरीक्षण किया

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अवधेश सिंह ने रविवार को रामपुर पहुंचकर मुरादाबाद-टांडा-दढ़ियाल मार्ग का निरीक्षण किया। 21 किलोमीटर इस मार्ग के लिए शासन ने 62 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। जिसमें से 15 करोड़ रुपये शासन से जारी भी हो चुके हैं। मुख्य अभियंता ने सड़क की गुणवत्ता को देखा। सड़क की मोटाई से लेकर सड़क के अन्य मानकों को चेक किया। इसके बाद उन्होंने एक्सईएन को निर्देश देकर कहा कि सड़क का चौड़ीकरण को समय से पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। वह करीब चार घंटे तक रामपुर में रुके। उनके अचानक आने से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों में खलबली मची रही। उन्होंने मुरादाबाद-टांडा-दढ़ियाल मार्ग के अलावा चार अन्य सड़कों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के एक्सईएन केवी सिंह, सहायक अभियंता अब्दुल सत्तार, अवर अभियंता अमित जैन समेत पीडब्ल्यूडी के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें