Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCelebration of Baba Sant Gadge Jayanti by Gadge Youth Brigade at Ambedkar Park

संविधान सभी ग्रंथों में सबसे सर्वोपरि है : डॉ.चन्द्रा

Rampur News - गाडगे यूथ ब्रिगेड ने आंबेडकर पार्क में बाबा संत गाडगे की जयंती मनाई। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश पाल, मोहनलाल सैनी और डॉ हरिश चंद्रा ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने गाडगे बाबा के योगदान और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
संविधान सभी ग्रंथों में सबसे सर्वोपरि है : डॉ.चन्द्रा

गाडगे यूथ ब्रिगेड की ओर से आंबेडकर पार्क में भारत के महान संत और दार्शनिक बाबा संत गाडगे की जंयती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी और मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हरिश चंद्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि जिस तरह महात्मा बुद्ध, महात्मज्योतिबा फूले और कबीर से बाबा साहब प्रभावित थे। उससे कहीं ज्यादा प्रभाव आंबेडकर पर गाडगे बाबा का पड़ा था। इस अवसर पर डॉ चन्द्रा ने कहा कि जब तक जन-जन तक संविधान नहीं पहुंचेगा तब तक गाडगे बाबा के मूल्य नहीं पहुंच पाएंगे। मोहनलाल सैनी ने संत गाडगे के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने जनप्रतिनिधियों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर 16 फरवरी को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 70 बच्चों को विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार उप जिलाधिकारी ने सम्मानित कर प्रमाण पत्र एवं शील्ड दी और मेधावी छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रताप सिंह दिवाकर, अशोक कुमार दिवाकर, ओमवीर सिंह, गुलशन दिवाकर, रघुवीर सिंह, विजय सिंह, नन्हूं सिंह, दिनेश कुमार दिवाकर, प्रसन्न प्रकाश, हिम्मत सिंह दिवाकर, हुकुमचंद, अमित कुमार भास्कर, नीतू आनंद, अजय दिवाकर, बृजपाल सिंह, रामभरोसे लाल, सोमपाल डा वीरेंद्र दिवाकर, सोमपाल सिंह, महावीर सिंह राजाराम, राजीव कुमार, भारत सिंह, विनीत दिवाकर महेश कुमार विजय पाल प्रेम शंकर रूपेश कुमार सुरेश कुमार धर्मपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें