Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBareilly Police Conducts Raids in Search of Suspects Involved in Land Dispute

बिलासपुर में बरेली पुलिस ने की छापेमारी

Rampur News - बरेली की भोजीपुरा थाना पुलिस ने गांव सदराखेड़ा और मुल्लाखेड़ा में छापेमारी की। पुलिस को दो व्यक्तियों की तलाश थी, जो एक जमीनी मामले में लिप्त थे। वारंट जारी होने के बाद एक व्यक्ति हरप्रीत सिंह को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 25 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
बिलासपुर में बरेली पुलिस ने की छापेमारी

बरेली की भोजीपुरा थाना पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव सदराखेड़ा और मुल्लाखेड़ा में छापेमारी की गई। बरेली पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय क्षेत्र के दो व्यक्तियों की तलाश है। दोनों व्यक्ति बरेली जनपद स्थित एक जमीनी प्रकरण में लिप्त हैं। अधिकारियों के निर्देश पर भी दोनों व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंच सके। जिसकी वजह से उनके विरुद्ध वारंट जारी हो गया और कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दोनों गांवों में काफी समय बर्बाद करने के बाद बरेली पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह का कहना है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से भोजीपुरा थाने की पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस हरप्रीत सिंह को वह अपने साथ ले गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें