Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAllegations of Ayushman Fraud Spark Outrage at Shahabad CHC

आयुष्मान क्लेम हड़पने की आशंका में हंगामा

Rampur News - शाहबाद में आयुष्मान कार्ड अपडेट के बहाने क्लेम हड़पने के प्रयास का आरोप लगा। सीएचसी में हंगामा हुआ जब एक संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि उनके भाई के साथ भी ऐसा हुआ। आरोपों से सीएचसी में खलबली मच गई, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 14 Feb 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान क्लेम हड़पने की आशंका में हंगामा

शाहबाद। शुक्रवार को आयुष्मान का क्लेन हड़पने के कथित प्रयास में सीएचसी में खूब हंगामा हो गया। एक संस्था के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सीएचसी के लोग आयुष्मान कार्ड अपडेट के बहाने से लोगों का बायोमैट्रिक प्रोसेज कर क्लेम हड़प रहे हैं। उनके भाई के साथ भी यह प्रयास हुआ। अध्यक्ष के आरोप से सीएचसी में खलबली मच गई। सीएचसी अधीक्षक हाथ जोड़ते कर मान-मनौव्वल करते नजर आए। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। नगर निवासी राजीव कुमार रजौरिया चेतना सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष हैं। उनके भाई मनोज कुमार रजौरिया के अनुसार उनकी पत्नी का आधार कार्ड खो गया, नंबर भी याद नहीं है। वह इस उम्मीद में सीएचसी गए कि आयुष्मान से आधार लिंक होता है, शायद वहां से नंबर पता लग जाए। आरोप है कि वह सीएचसी में आयुष्मान मित्र से मिले तो आधार कार्ड का नंबर तो नहीं निकला, लेकिन उन्होंने आयुष्मान अपडेट कराने की सलाह दे दी। इसके लिए उन्होंने बायोमेट्रिक प्रोसेज किया तो उनके कान खड़े हो गए। इसके बाद उसने ड्रिप लगवाने को कहा, इस पर उन्होंने सवाल-जवाब शुरू कर दिए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने अपने भाई राजीव को बुला लिया। जिसके बाद राजीव ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यहां आयुष्मान क्लेम हड़पने का प्रयास हो रहा है। अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। हंगामे के बाद नगर निवासी सुनील कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने भी यही आरोप लगाया कि अपडेट कराने के नाम पर उन्हें ड्रिप लगा दी गई।

पर्चे से लेकर भर्ती रिपोर्ट और लैब की रिपोर्ट भी तैयार

शाहबाद। मनोज ने बताया कि न तो उन्हों कोई बीमारी है और न ही उन्होंने कोई पर्चा बनवाया न जांच कराई। बिना उनकी जानकारी के आयुष्मान मित्र ने फर्जी कागज भी तैयार करा लिए। पर्चे पर पहले से ही सीएचसी अधीक्षक के मुहर सिग्नेचर थे और मरीज की समस्याएं भी पहले से अंकित थीं। बिना खून का सैम्पल लिए, जांच रिपोर्ट भी तैयार ली गई। उन्होंने आयुष्मान मित्र से फाइल उठाकर मीडिया के सामने पेश की।

सवालों को टालकर निकल गए नोडल अधिकारी

शाहबाद। आयुष्मान के नोडल अधिकारी डा. एनके सिंह हंगामे के दौरान सीएचसी में मौजूद थे। उनसे इस प्रकरण की बाबत बात की गई तो उन्होंने जांच का विषय होने का हवाला देकर बात को टाल दिया। यहां तक कि वह सवालों का बिना जवाब दिए चले गए।

आयुष्मान मित्र हमारे स्तर से नहीं रखे जाते हैं। यह एक प्राइवेट पोस्ट है। कोई पैसा निकाला नहीं गया है, सिर्फ वे शक जता रहे हैं। हालांकि आयुष्मान अपडेट कराने के लिए पर्चा बनवाने का कोई प्रावधान नहीं है। इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

- डा. मोहित रस्तोगी, सीएचसी अधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें