Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAccused of Assaulting Lekhpal Surrenders in Court Former SP District President Still at Large

नौकर ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, साबी की तलाश जारी

Rampur News - बिलासपुर में, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी और उनके नौकर ने लेखपाल के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया और पूर्व जिलाध्यक्ष पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। हाल ही में,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 5 Feb 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
नौकर ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, साबी की तलाश जारी

बिलासपुर। लेखपाल से मारपीट प्रकरण में फरार चल रहे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के आरोपी नौकर ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष अभी फरार चल रहे हैं। करीब दो माह पूर्व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी और उनके नौकर ने जांच को पहुंचे लेखपाल के साथ मारपीट की थी। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। उधर, दोनों की तलाश में लगी पुलिस की टीमों को दोनों आरोपी हाथ नहीं लग पा रहे थे। इसके अलावा हाईकोर्ट ने पूर्व जिलाध्यक्ष की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। इसी बीच पुलिस की कार्रवाई के डर से आरोपी नौकर ने न्यायालय में समपर्ण कर दिया है।

प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि लेखपाल से मारपीट वाले प्रकरण में आरोपी पलविन्द्र सिंह पुत्र टेल सिंह गोकुलनगरी द्वारा न्यायालय में समर्पण कर दिया गया है। यह आरोपी उज्ज्वल दीदार सिंह साबी का नौकर है। साथ ही दूसरे आरोपी साबी की तलाश अभी जारी है तथा उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाशी को पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें