परिषदीय स्कूलों में टेबलेट से की जाएगी निगरानी, मिले 742 टेबलेट
Rampur News - जिले के परिषदीय स्कूलों में 742 टैबलेट दिए जाएंगे। इन टैबलेट के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति, मिड डे मील और पाठ्य सामग्री की निगरानी की जाएगी। यह सुविधाएं शिक्षकों को डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई...

जिले के परिषदीय स्कूल में 742 टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ संचालित योजनाओं की निगरानी होगी। जिले के इन स्कूलों में उपस्थिति, मिड डे मील, पाठ्य-पुस्तक वितरण, पत्र व्यवहार व रखरखाव टेबलेट में रहेगा, जिससे योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। 1596 परिषदीय विद्यालयों में लगभग 1.33 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। इन स्कूलों में संचालित योजनाओं की सही जानकारी मिले जिसको लेकर शासन की ओर से 742 टेबलेट दिए जाएंगे। वहीं, स्कूलों के रजिस्टर तो डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे ही बल्कि शिक्षकों को इसके माध्यम से ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सरल एप सहित कई जरूरी एप इस पर मौजूद रहेंगे।
- यह होगी व्यवस्था
स्कूलों में टैबलेट प्रधानाध्यापक के पास रहेगा। यानी किस-किस विद्यार्थी को पाठ्य पुस्तक सहित विभिन्न लाभ मिल रहे हैं, उसका पूरा विवरण उपलब्ध होगा। अभी शिक्षकों की उपस्थिति के लिए कोई व्यवस्था इस टैबलेट से नहीं है। आगे जरूरत के अनुसार इन्हें अपग्रेड किया जाएगा।
- जिले के परिषदीय स्कूनों में शिक्षकों को बांटने के लिए 742 टेबलेट जिला मुख्यालय पहुंच गए है। जिनको ब्लॉक स्तर पर पहुंचाया जा रहा है। जहां से टेबलेट को स्कूलों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
- कल्पना देवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
टेबलेट वितरण की संख्या क्षेत्रवार
क्षेत्र टेबलेट संख्या
शहर 34
स्वार 138
बिलासपुर 83
मिलक 161
शाहबाद 152
सैदनगर 87
चमरौआ 87
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।