Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur News118 Candidates Absent in Madarsa Board Exams Amid Strict Surveillance

मदरसा बोर्ड : चौथे दिन 118 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

Rampur News - मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा में चौथे दिन 118 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पहली पाली में 478 और दूसरी में 238 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 21 Feb 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
मदरसा बोर्ड : चौथे दिन 118 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा में चौथे दिन 118 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पहली पाली में 92 और दूसरी पाली 26 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पहली पाली में 478, दूसरी पाली में 238 पंजीकृत थे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में हुई। केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी की भी ली गई। बुधवार को जनपद में पांच केंद्रों पर परीक्षा हुई। जिसमें श्री हरि इंटर कॉलेज सदर, चंद्रमुखी इंटर कॉलेज टांडा, जवाहर इंटर कॉलेज स्वार, त्रिवेणी इंटर कॉलेज शाहबाद, डीएबी इंटर कॉलेज बिलासपुर में परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 8 से पूर्वान्ह 11 बजे, दूसरी पाली अपरान्ह 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि बुधवार को मुंशी, मौलवी और आलिम की परीक्षा हुई। नकलविहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। कोई भी नकल करते नहीं पकड़ा गया। पहली पाली में 80.75 प्रतिशत, दूसरी पाली में 89.08 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। समस्त परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें