Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsProtest by Contract Workers in Uttar Pradesh Power Corporation Against Salary Issues and Employee Dismissals

मांगे न मानी जाने पर जारी रहेगा प्रदर्शन

Raebareli News - उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने सभी 54 विद्युत उपकेंद्रों में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने वेतन न मिलने और छटनी के खिलाफ ज्ञापन दिया। उनका आरोप है कि प्रबंधन अटेंडेंस एप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 27 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
मांगे न मानी जाने पर जारी रहेगा प्रदर्शन

रायबरेली, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में लगभग सभी 54 विद्युत उपकेंद्रों में विरोध प्रदर्शन हुआ। संघ ने विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। संविदा कर्मचारियों ने जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम और, द्वितीय तथा सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन दिया है। इसमें संविदा कर्मचारियों द्वारा कर्मचारी पर फेस अटेंडेंस अप डाउनलोड करने का दबाव बनाने तथा गुप्त तरीके से कर्मचारियों के छटनी का विरोध जताया गया है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मार्च माह में वेतन भुगतान नहीं मिला है।अप्रैल माह में कर्मचारियों की उपस्थिति में छटनी के नाम पर कटौती करने का पावर कार्पोरेशन प्रबंधन के अधिकारियों पर आरोप लगाया है। इससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी संविदा कर्मचारियों की छटनी पर उतारू है। हर उपकेंद्र पर संविदा कर्मचारियों को हटाने की तैयारी चल रही है। जिससे जहां एक तरफ पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे वहीं दूसरी ओर शेष बचे कर्मचारियों पर कार्य का अधिक भार पड़ने के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी तथा विभाग का कार्य भी प्रभावित होगा। एवं वेतन के अतिरिक्त प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों पर बिना संसाधन उपलब्ध कराए अटेंडेंस एप डाउनलोड कर उपस्थित लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,अनुज कुमार रावत, विजय कृष्ण चौरसिया, प्रदीप कुमार, भूपेंद्र बहादुर सिंह, जमाल अहमद, सागर,अनुराग, मोहम्मद आजम खान,अखिलेश यादव, निशाकर, मीडिया प्रभारी रामकुमार पाल, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार तिवारी, सुजीत कुमार, राजेश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें