गुदड़ी के लाल ने हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में बनाई जगह
Raebareli News - रायबरेली के मानपुर गांव के सुरेश पाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 565 अंक प्राप्त कर जिले में नौवां स्थान हासिल किया है। उनके पिता गंगाराम मजदूर हैं और परिवार में 10 सदस्य हैं। गरीबी के बावजूद सुरेश ने...
रायबरेली,संवाददाता। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़ने वाले होनहारों में सभी संपन्न परिवारों से नहीं आते हैं बल्कि कई तो गुदड़ी के लाल भी हैं। राजकीय इंटर कालेज में पढ़ने वाले भुएमऊ के निकट स्थित मानपुर गांव के रहने वाले सुरेश पाल ने हाईस्कूल टॉप टेन सूची में नौवे स्थान हासिल किया है। यह टॉपर ऐसा है जिसकी गरीबी की बेड़ियां भी सफलता चूमने से रोक नहीं पाईं। सुरेश के पिता गंगाराम मजदूर हैं। माता ग्रहणी है और इनके परिवार में यह दो भाई और आठ बहनें हैं। इनके पिता एक सायकिल की दुकान में काम करके परिवार चलाते हैं। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं की परीक्षा में इसने 565 अंक प्राप्त कर 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ अपना स्थान जिले की सूची में बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।