Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsAwareness Campaign Launched for Upcoming Lok Adalat by Bank of Baroda

लोक अदालत से गरीबों को मिलती है राहत, वाहन रवाना

Raebareli News - अमावां में बैंक ऑफ बड़ौदा की पॉलिटेक्निक शाखा पर 10 मई को होने वाली लोक अदालत के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर जिला जज अनुपम शौर्य ने जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 27 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत से गरीबों को मिलती है राहत, वाहन रवाना

अमावां, संवाददाता। आगामी 10 मई को प्रस्तावित लोक अदालत को लेकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पॉलिटेक्निक शाखा पर एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य ने लोक अदालत से को लेकर जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जागरूकता रथ जनपद के सभी ब्लॉकों में पहुंचकर लोक अदालत को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे वहीं अपर जिला जज ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग कर्ज के मकड़ जाल में जकड़े हुए हैं, ऋण चुकौता नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जानकारी होने पर बकायदार लोक अदालत में पहुंचकर कर्ज का समाधान करा सकेंगे। एलडीएम रूपेश दुबे ने बताया लोक अदालत कमजोर वर्ग को राहत देने का काम करती है । इस मौके पर एएलडीएम आरती निगम, आरएम शैलेंद्र प्रताप सिंह, हरीश सिंह, चीफ मैनेजर नवीन कुमार उपाध्याय, नरेंद्र जांगिड़, राजीव रंजन श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक धीरज कश्यप, आदर्श बाजपेई समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें