Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़premika ki shadi me aa gaya premi dulhe ko di dhamki vidai ke samay car ka peecha karke sasural tak pahuncha yuvak

प्रेमिका की शादी में आ गया आशिक, दूल्हे को धमकाया, दुल्हन की कार का पीछा करके ससुराल तक पहुंचा

  • कानपुर में रविवार को अजब-गजब की स्थिति बन गई। प्रेमिका के निकाह की सूचना पर मुरादाबाद से सिरफिरा आशिक गेस्ट हाउस पहुंच गया। रस्में होती देख युवती के पति को जान से मारने की धमकी दी। प्रेमिका के होने वाले ससुरालियों ने समझाया तो उनके साथ भी गाली-गलौज कर दी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 29 Dec 2024 09:03 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका की शादी में आ गया आशिक, दूल्हे को धमकाया, दुल्हन की कार का पीछा करके ससुराल तक पहुंचा

यूपी के कानपुर में रविवार को अजब-गजब की स्थिति बन गई। प्रेमिका के निकाह की सूचना पर मुरादाबाद से सिरफिरा आशिक गेस्ट हाउस पहुंच गया। रस्में होती देख युवती के पति को जान से मारने की धमकी दी। प्रेमिका के होने वाले ससुरालियों ने समझाया तो उनके साथ भी गाली-गलौज कर दी। किसी तरह लोगों ने उसे गेस्ट हाउस से बाहर किया तो प्रेमिका की विदाई के बाद कार का पीछा करते हुए ससुराल जा पहुंचा, वहां उसने जमकर हंगामा किया। रिश्तेदारों को प्रेमिका की एडिट कर अश्लील तस्वीरें भेज दीं। पीड़िता ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

चमनगंज निवासी युवती ने बताया कि न्यू रोडवेज बस स्टैंड के सामने मुरादाबाद के दिव्यांश शर्मा से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। वह अक्सर अकेले मिलने का दबाव बनाता था। 23 दिसंबर को ईदगाह कैंट निवासी युवक से उसका निकाह हो रहा था। यह जानकारी दिव्यांश को हुई तो शादी समारोह में पहुंच गया। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि शादी नहीं तोड़ी तो जान से मार देगा। हंगामा बढ़ने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो वह भाग निकला और रात भर बाहर छिपा रहा।

विदाई के दौरान गाड़ी का पीछा करते हुए युवती की ससुराल पहुंच गया। पति और ससुराल वालों को धमकी देने के साथ ही उसकी एडिट की हुई अश्लील तस्वीरों को व्हाट्सप पर भेजकर शादी तुड़वाने का प्रयास किया। सिरफिरे की हरकतों से तंग पीड़िता ने रविवार को चमनगंज थाने में आरोपी दिव्यांश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर संजय रॉय के मुताबिक आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली है।

ये भी पढ़ें:लवर से पीछा छुड़ाना चाहती थी विधवा, मोबाइल नंबर कर दिया था ब्लॉक, नाराज प्रेमी न

शादी टूटने की कगार पर पहुंची

दिव्यांश की हरकत से निकाह टूटने की नौबत आ गई है। युवती का कहना है कि ससुरालीजन उसे शक की नजर से देख रहे हैं। विदाई पर ससुराल पहुंच कर हंगामा करने के बाद ससुरालियों ने युवती के परिजनों को बुलाया, कई घंटे पंचायत हुई। पीड़िता ने मायके और ससुरालियों को समझाया है कि उसकी कुछ दिन आम बातचीत हुई है। इसके अतिरिक्त कुछ भी लेना-देना नहीं है। तस्वीरें आरोपी ने एडिट कर डाली हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें