Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWorld Hemophilia Day Awareness Program at Motilal Nehru Medical College

भ्रांतियों से रहें दूर, किसी को भी हो सकता है हीमोफीलिया : डॉ. वत्सला

Prayagraj News - विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हीमोफीलिया सोसाइटी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि यह बीमारी किसी को भी हो सकती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
भ्रांतियों से रहें दूर, किसी को भी हो सकता है हीमोफीलिया : डॉ. वत्सला

विश्व हीमोफीलिया दिवस के तहत शनिवार को हीमोफीलिया सोसाइटी की ओर से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि हीमोफीलिया की बीमारी किसी को भी हो सकती है। इस तरह की भ्रांति नहीं रखनी चाहिए कि यह बीमारी केवल पुरुषों को ही होती है। उन्होंने हीमोफीलिया उपचार समिति के गठन की घोषणा की। मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रो. पूनम गुप्ता ने कहा कि हीमोफीलिया के प्रति जागरूकता और समय से इलाज ही इसके निदान का मुख्य कारक है। हीमोफीलिया के नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पारंपरिक सोच और सीमित जानकारी से रोग का निदान अक्सर बहुत देर से हो पाता है। इसलिए समाज का हर व्यक्ति इस बारे में जागरूक हो। उन्होंने बीमारी के लक्षण, उपचार और हेमोफिलिया कैरियर्स के बारे में जानकारी दी। डॉ. अजीत चौरसिया, डॉ. मनोज माथुर, डॉ. संतोष सिंह, सोसाइटी के अध्यक्ष विवेक सिंह, सचिव मोहित गुप्ता, नीरज केशरवानी, मोहम्मद फैजान,विवेक पांडेय व हीमोफीलिया से पीड़ित मरीज और उनके परिजन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें