उद्यमी सीखेंगे कैसे खुशनुमा माहौल बनाएं
Prayagraj News - लघु उद्योग भारती प्रयागराज जिला इकाई अपने 32वें स्थापना दिवस पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में उद्यमियों को सकारात्मक सोच के माध्यम से कार्यालय और उद्योगों में खुशनुमा माहौल बनाने...

लघु उद्योग भारती प्रयागराज जिला इकाई अपने 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में जिले के उद्यमियों को कार्यालय और उद्योगों में सकारात्मक सोच के जरिए खुशनुमा माहौल बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम का विषय एमएसएमई के विकास में सकारात्मक सोच की भूमिका है। कार्यशाला में प्रसिद्ध सर्टिफाइड हैप्पीनेस कोच रचैता सिंह मुख्य वक्ता होंगी। कार्यक्रम में जिले के छोटे-बड़े उद्यमी, व्यापारी और लघु उद्योग भारती के सदस्य हिस्सा लेंगे। विशिष्ट अतिथि नागेंद्र (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, आरएसएस), दीना नाथ बर्नवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष, एलयूबी), राजेश सिंह (अध्यक्ष काशी प्रांत), राकेश अग्रवाल (महामंत्री काशी प्रांत) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके जैन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।