Water Supply from Underground Reservoir in Govindpur Set to Start in April गोविंदपुर का भूमिगत जलाशय इसी माह होगा चालू, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Supply from Underground Reservoir in Govindpur Set to Start in April

गोविंदपुर का भूमिगत जलाशय इसी माह होगा चालू

Prayagraj News - गोविंदपुर के भूमिगत जलाशय से अप्रैल में जलापूर्ति शुरू करने की तैयारी की जा रही है। जल निगम ने क्षेत्र के पेयजल संकट को हल करने के लिए काम शुरू कर दिया है। बिजली का काम पूरा हो चुका है और जलाशय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर का भूमिगत जलाशय इसी माह होगा चालू

गोविंदपुर स्थित भूमिगत जलाशय से अप्रैल में ही जलापूर्ति शुरू करने की तैयारी है। जल निगम गोविंदपुर स्थित पीडीए की आवास योजना में बने भूमिगत जलाशय से आपूर्ति की तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहा है। बिजली का काम पूरा हो चुका है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले प्रयागराज के तहत तीन मार्च को ‘गंगा किनारे बसेरा, 15 नलकूप, फिर भी हजारों घरों को नहीं मिलता पर्याप्त पानी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें क्षेत्र के पेयजल संकट को दूर करने के लिए चार साल पहले नौ करोड़ की लागत से बनाए गए भूमिगत जलाशय से एक बूंद पानी सप्लाई नहीं होने का जिक्र था। जल निगम ने इसको संज्ञान में लेकर जलाशय से आपूर्ति शुरू करने पर काम शुरू किया। जल निगम के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि बिजली का काम पूरा हो चुका है। जलाशय की साफ-सफाई की जा रही है। जलाशय को अप्रैल में ही चालू करने की योजना है। अधिशासी अभियंता के मुताबिक गोविंदपुर के साथ मेंहदौरी स्थित जलाशय भी चालू किया जाएगा। जलाशयों को चालू कर जलकल को हस्तांतरित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।