आक्टा चुनाव के लिए मतदान शुरू
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव के लिए मतदान रविवार को सीएमपी डिग्री कॉलेज में शुरू हो गया। अध्यक्ष पद के लिए प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह और डा. अमित सिंह में...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) के चुनाव के लिए रविवार को सीएमपी डिग्री कॉलेज में मतदान शुरू हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए सीएमपी के प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह व डा. अमित सिंह के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष पद पर डा. अमित पांडेय व ईश्वर शरण के डा. विकास कुमार आमने-सामने हैं।महासचिव पद के लिए सीएमपी के डा. आशीष कुमार मिश्र, एडीसी के की डा. इंदु शर्मा, सीएमपी के डा. प्रमोद कुमार व ईसीसी के डा. प्रेम प्रकाश सिंह के बीच टक्कर होगी। कोषाध्यक्ष पद के लिए सीएमपी के डा. अविनाश चंद्र और डा. हरीश चंद्र यादव के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष महिला पद के लिए एकमात्र नामांकन एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय की डॉ. विनीता मिश्रा का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।