टीजीटी कला 2016 के परिणाम में उलझा आयोग
Prayagraj News - प्रयागराज में, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के टीजीटी कला 2016 के आठ पदों के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर साक्षात्कार हुआ। 36 में से 30 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 26 का साक्षात्कार लिया गया।...
प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला 2016 के आठ पदों पर चयन के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में मंगलवार को साक्षात्कार संपन्न हुआ। आयोग ने 36 अभ्यर्थियों को बुलाया था जिनमें से 30 ने रिपोर्ट किया। इनमें से चार अनर्ह थे और 26 साक्षात्कार में शामिल हुए। वैसे तो आयोग ने मंगलवार को ही परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रखी थी लेकिन साक्षात्कार के बाद परिणाम संशोधित होने के कारण पूर्व में चयनित दो-तीन अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं। भविष्य में किसी विवाद से बचने के लिए परिणाम घोषित करने से पहले आयोग ने विधिक राय मांगी है। ऐसे में परिणाम जारी होने में समय लग सकता है। इन अभ्यर्थियों के पास प्राविधिक कला का प्रमाणपत्र नहीं होने पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने साक्षात्कार देने से रोक दिया था। बाद में इन अभ्यर्थियों ने याचिकाएं कर दी और हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग को इंटरव्यू कराना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।