Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Road Transport Corporation Driver Recruitment Fair Results Announced

ड्राइवर भर्ती में पहले चरण में 67 चयनित, अब कानपुर में देंगे टेस्ट

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सिविल लाइंस बस अड्डा और लीडर रोड राजापुर वर्कशॉप में ड्राइवर भर्ती मेले का परिणाम जारी किया। 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 66 बाहर हो गए। 78 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
ड्राइवर भर्ती में पहले चरण में 67 चयनित, अब कानपुर में देंगे टेस्ट

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से सिविल लाइंस बस अड्डा और लीडर रोड राजापुर वर्कशॉप में आयोजित ड्राइवर भर्ती मेले का परिणाम जारी कर दिया गया है। भर्ती के पहले चरण में कुल 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अभिलेखीय स्क्रीनिंग के दौरान 66 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए। जबकि 78 अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट में अपनी दक्षता साबित करने का मौका मिला। ड्राइविंग टेस्ट के बाद 67 अभ्यर्थियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया है। इन्हें अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कानपुर स्थित प्रशिक्षण संस्थान में अंतिम टेस्ट देना होगा। प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग के संबंध में जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। अंतिम चयन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित टेस्ट के परिणाम के आधार पर किया जाएगा। प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) रविंद्र कुमार ने बताया कि बसों में चालकों की कमी को दूर करने के लिए नियमित रूप से भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें