Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Board Exams Begin 54 Lakh Students Participate Amid Kumbh Mela

पहली पाली की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

Prayagraj News - प्रयागराज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं। कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं 8140 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। महाकुम्भ के कारण पहले दिन परीक्षा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
पहली पाली की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गई। प्रदेशभर में 8140 केंद्रों पर 54,37,233 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। महाकुम्भ में स्नान के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज जिले में पहले दिन परीक्षा नहीं हुई। यह परीक्षा नौ मार्च को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी। शेष 74 जिलों में पूर्व निर्धारित समय और केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है। पहली पाली में सुबह आठ से 11:15 बजे तक हाईस्कूल हिन्दी और प्रारंभिक हिन्दी जबकि इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा कराई गई। दूसरी पाली में दोपहर दो से 5:15 बजे तक इंटर हिन्दी और सामान्य हिन्दी जबकि हाईस्कूल हेल्थकेयर विषय की परीक्षा होगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह सुबह छह बजे से ही मुख्यालय में डटे हुए हैं। कंट्रोल रूम से परीक्ष केंद्रों के स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें