Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTributes Paid to Victims of Terror Attack in Pahalgam with Candlelight Marches and Poetry Events

आतंकी हमले से आक्रोश, कैंडल मार्च निकाला

Prayagraj News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सुभाष चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया। कवि सम्मेलन में भी श्रद्धांजलि दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले से आक्रोश, कैंडल मार्च निकाला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को शनिवार को विभिन्न संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और एएमए के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज चौराहा से सुभाष चौराहा तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. जेवी राय, डॉ. अशुतोष गुप्ता, डॉ. सुजीत सिंह मौजूद रहे। राही विकास समिति की ओर से मीरापुर में कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें श्रद्धांजलि दी गई। पीयूसीएल की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गयी। जवाहर नवोदय विद्यालय अल्युमिनाई प्रयागराज की ओर से चंद्रशेखर आजाद पार्क से कैंडल मार्च निकाला गया। आजाद की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जेएनवी के पूर्व छात्र एवं रेजिडेंट डॉ. एसोसिएशन प्रयागराज के पूर्व महासचिव डॉ. रवि प्रताप, पीयूष पांडेय, रामबल्लभ, संजय कुमार, अमरेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, प्रियांशु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें