Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTraffic Chaos at Maha Kumbh Bikers Exploit Pilgrims with Overcharging

श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलने पर 205 बाइक के खिलाफ कार्रवाई

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और वाहनों के दबाव से यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है। श्रद्धालुओं को मेले तक पहुंचने के लिए 8-10 किमी पैदल चलना पड़ रहा है, जिससे बाइकर्स गैंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 Feb 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलने पर 205 बाइक के खिलाफ कार्रवाई

प्रयागराज। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ व वाहनों के दबाव से यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है। श्रद्धालुओं को मेला में आने के लिए आठ-दस किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की इस मजबूरी का फायदा बाइकर्स गैंग खूब उठा रहे हैं। श्रद्धालुओं को चंद दूरी के लिए 500-1000 रुपये तक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। शहर के विभिन्न थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर 205 बाइक के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें 88 दोपहिया वाहनों को सीज किया गया, जबकि शेष बाइक का चालान किया गया। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध तरह से सवारी बैठाने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें