Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTrade Association Meeting in Prayagraj Discusses Food Safety Licensing Procedures

खाद्य कारोबारियों ने जानी ऑनलाइन लाइसेंस की प्रक्रिया

Prayagraj News - कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की आम सभा प्रयागराज में हुई। अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अंतर्गत व्यापारियों को लाइसेंस प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। सभी व्यवसायों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य कारोबारियों ने जानी ऑनलाइन लाइसेंस की प्रक्रिया

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) प्रयागराज इकाई की आम सभा रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में संपन्न हुई। व्यापारी-अधिकारी संवाद कार्यक्रम के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय सुशील सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी ने व्यापारियों से संवाद किया। अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत लाइसेंस प्रक्रिया की जानकारी दी। बताया कि कैसे व्यापारी स्वयं ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकरण या लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि खुदरा व थोक व्यापारी, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, हॉकर, टेंट कारोबारी, कैटरर आदि सभी व्यवसायों के लिए वार्षिक टर्नओवर के अनुसार रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस लेना अनिवार्य है। नियमों का पालन न करने पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।

सहायक आयुक्त सुशील सिंह ने निर्माता इकाइयों के लिए निर्धारित 31 मार्च से पूर्व डी-1 फॉर्म भरने की अनिवार्यता पर भी जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फॉर्म जमा न करने पर लाइसेंस नवीनीकरण रुक सकता है और लाइसेंस रद्द होने की स्थिति में व्यापारी को लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। बैठक में तरुण सावला, संजय जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं अजय गुप्ता और महेंद्र गोयल ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में मनोज अग्रवाल, विभु अग्रवाल, आशीष केसरी, पीयूष गोयल समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें