Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSwami Nishchalanand Praises Modi s Diplomacy Critiques Trump s Tactics

मोदी धैर्य और विवेक का परिचय दें तो ट्रंप खाएंगे मात :शंकराचार्य

Prayagraj News - झूंसी के शिवगंगा आश्रम में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की सराहना की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शातिर खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि मोदी अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
मोदी धैर्य और विवेक का परिचय दें तो ट्रंप खाएंगे मात :शंकराचार्य

हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने रविवार को राष्ट्र, धर्म और अध्यात्म पर जनसंवाद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कूटनीति में माहिर बताया तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शातिर खिलाड़ी बताया। कहा कि यदि मोदी धैर्य और विवेक का परिचय देते हैं तो ट्रंप अपनी ही चाल में उलझ कर चारों खाने चित हो जाएंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से निर्णय ले रहे हैं उससे भारत में न सिर्फ राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी है बल्कि शेयर बजार में भी काफी उथल-पुथल मची है। मोदी और ट्रंप के रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि मोदी 15 वर्ष मुख्यमंत्री और 10 वर्ष प्रधानमंत्री पद के अनुभवी हैं। वे कूटनीति के पांच प्रभेद नमन, मिलन, दमन, अंकन और अनुगमन में माहिर हैं। मोदी जल्दी पछाड़ खाने वाले व्यक्ति नही है और वे कूटनीति के ही बल पर सबके चहेते भी बने हैं। दूसरी बात अमेरिका अर्थ प्रधान देश है और धनलोलुप शासक किसी का हितैषी नहीं होता। वह अपने अर्थ सिद्धि के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अमेरिका की नीतियां कभी भरोसेमंद नहीं रही।

स‌ऊदी अरब में सनातन धर्म का प्रकल्प चलाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने शंकराचार्य से मिलकर स‌ऊदी में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए मार्गदर्शन चाहा। इस पर शंकराचार्य निश्चलानंद ने कहा दर्शन, विज्ञान, व्यवहार और देश, काल, परिस्थिति में सामंजस्य साध कर बोलने और समझाने पर प्रभावी सफलता मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें