Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSurge in Gold Prices Drives Secret Trade of Gold Biscuits in Prayagraj

सर्राफा बाजार में बढ़ी सोने के बिस्किट-सिक्के की मांग

Prayagraj News - प्रयागराज में सोने-चांदी के दामों में वृद्धि के बीच सोने के बिस्किटों का गुपचुप कारोबार बढ़ रहा है। लोग अब ज्वेलरी के बजाय बिस्किट के रूप में सोना खरीद रहे हैं। 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख रुपये के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
सर्राफा बाजार में बढ़ी सोने के बिस्किट-सिक्के की मांग

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोने-चांदी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच शहर के सर्राफा बाजार में सोने के बिस्किट का गुपचुप कारोबार तेज हो गया है। निवेश के नजरिए से लोग अब सिर्फ ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि बिस्किट के रूप में सोना खरीद रहे हैं। जहां एक ओर शोरूम और बड़ी ज्वेलरी दुकानों पर 24 कैरेट गोल्ड क्वाइन जीएसटी और मेकिंग चार्ज के साथ बेचे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिना टैक्स और चार्ज के सोने के बिस्किट की चोरी छिपे खरीद फरोख्त हो रही है।

बाजार में 20, 50 और 100 ग्राम वजन के बिस्किट की मांग तेजी से बढ़ी है। जानकारों के अनुसार इस धंधे में टैक्स और मेकिंग चार्ज से बचने की सुविधा मिलती है, जिससे कुछ व्यापारी इसे गुपचुप तरीके से कर रहे हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता और अमेरिकी टैरिफ नीति के कारण सोने की कीमतों में उछाल आया है। तीन दिन पहले 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपये के पार पहुंच गया था। इसी उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशक बड़ी संख्या में सोना खरीदने में रुचि ले रहे हैं।

इनका कहना है

सोने का भाव बढ़ने पर सबसे ज्यादा सिक्के की डिमांड आ रही है। लोग खरीदने से पहले कॉल करके पूछ रहे हैं। सोने के सिक्के की बिक्री में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

अभिजीत दत्ता, फ्लोर मैनेजर तनिष्क

--

जिनको ज्वेलरी की जरूरत नहीं है, वे निवेश के लिए सोने के सिक्के खरीद रहे हैं। इस समय फायदा नजर आ रहा है। गोल और चौकोर दोनों साइज में सोने के सिक्का उपलब्ध हैं। सबसे ज्यादा 10 ग्राम के सिक्के की मांग है।

हर्षवर्धन, सुनहरी गोल्ड एवं डायमंड

--

सोने का भाव स्थिर नहीं है। इससे लोग परेशान हैं। निवेश के लिए सोने के सिक्के खरीद रहे हैं। हर रेंज में सोने का सिक्का उपलब्ध है। मेकिंग चार्ज और जीएसटी के साथ सिक्का बिक रहा है।

पंकज सिंह, राणा ज्वेलर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें