सुरेश रैना ने महाकुम्भ क्षेत्र का भ्रमण किया, संतों से लिया आशीष
Prayagraj News - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका रैना के साथ महाकुम्भ पहुंचे। उन्होंने मेले का भ्रमण किया, शिविरों में संतों का आशीर्वाद लिया और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।...
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना सपत्नीक महाकुम्भ में पहुंचे। शनिवार को उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। शिविरों में जाकर संतों का आशीष लिया। इस दौरान निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर भी पहुंचे। सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका रैना के साथ संगम स्नान किया। सुबह बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे और दर्शन किया। यहां पर मंदिर के पुजारी स्वामी नरेश गिरि ने उन्हें पूजन कराया। इसके बाद वो बाघम्बरी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरि से मिले और उनका आशीष लिया। इसके बाद निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर पहुंचे। संत ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर रुद्राक्ष की माला पहनाई व आशीष दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।