25 लोगों ने रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया
Prayagraj News - प्रयागराज में सीता जन कल्याण समिति द्वारा स्वलोक ग्रुप ऑफिस टाउन में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। काल्विन हॉस्पिटल और समिति के सदस्यों ने सक्रिय...
प्रयागराज। सीता जन कल्याण समिति की ओर से अल्लापुर स्थित स्वलोक ग्रुप ऑफिस टाउन में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह कार्यक्रम सीता जन कल्याण समिति और काल्विन हॉस्पिटल (एमएलएन) की संयुक्त टीम की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर के दौरान काल्विन अस्पताल की ओर से शिव प्रसाद, सुशील तिवारी और बृजेश पाण्डेय सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, समिति की ओर से डॉ. गुंजन मिश्रा, अलिक द्विवेदी, आरएस यादव, सुनील पाण्डेय, नीरज पाण्डेय और सत्यम त्रिपाठी सहित कई सदस्यों ने रक्तदान कर कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। इस अवसर पर आरएस यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस तरह के शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। शिविर के आयोजन से समाज में सेवा भावना को भी बढ़ावा मिला है। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को लगातार करने का संकल्प लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।