Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsStudents from Jhunsi Schools Excel in High School and Intermediate Exams

झूंसी में भी फिर बेटियों ने लहराया परचम

Prayagraj News - झूंसी के विद्यालयों की छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सरोज विद्या शंकर इंटर कॉलेज ने शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। श्रेया त्रिपाठी ने 95% से अधिक अंक लेकर जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
झूंसी में भी फिर बेटियों ने लहराया परचम

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में झूंसी के विद्यालयों की छात्राओं ने फिर परचम लहराया है। सरोज विद्या शंकर इंटर कॉलेज का इस बार भी शत प्रतिशत परिणाम रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल की श्रेया त्रिपाठी ने 95% से अधिक अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर में अपना नाम दर्ज कराया है, वहीं विद्यालय के आरजू यादव ने 92, ग्लोरी द्विवेदी ने 92, आयुषी त्रिपाठी ने 91, श्रेया ने 91, कृष्णानंद यादव ने 91, अमित सिंह ने 91, सपना यादव ने 90, शुभी त्रिपाठी ने 90, आयुषी यादव ने 90, साहिब सलमानी ने 90, सुनिधि गुप्ता ने 90, अमन सिंह ने 90, शुभम यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं इंटर की छात्रा अंशिका यादव ने 88, विपिन कुमार यादव ने 86, श्रेया मिश्रा ने 86, निधि यादव ने 86, आकांक्षा द्विवेदी ने 85, वांछा ने 95, काजल निषाद ने 85, महक ने 84, सृष्टि मौर्य ने 84, खुशी वर्मा ने 84, मुस्कान बानो ने 84, श्रेया त्रिपाठी ने 84, आकृति कुशवाहा ने 84, सुनील यादव ने 83, शशिकांत यादव ने 83, सुहानी त्रिवेदी ने 83 आयुषी कुशवाहा ने 83 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें