Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSpiceJet Flight Creates Memorable Experience for Kumbh Mela Pilgrims with Poetic Safety Announcement

स्पाइसजेट पायलट की अनोखी अनाउंसमेंट ने यात्रियों को भाव-विभोर किया

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ की ओर बढ़ते श्रद्धालुओं के लिए स्पाइसजेट के पायलट ने एक अनोखा सुरक्षा अनाउंसमेंट किया, जिसमें कविता और भक्ति का समावेश था। पायलट ने यात्रियों को महाकुम्भ के महत्व और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
स्पाइसजेट पायलट की अनोखी अनाउंसमेंट ने यात्रियों को भाव-विभोर किया

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की ओर बढ़ते श्रद्धालुओं के लिए स्पाइसजेट की उड़ान एक यादगार अनुभव बन गई, जब पायलट ने परंपरागत सुरक्षा अनाउंसमेंट को छोड़कर कविता, हास्य और भक्ति से भरा संदेश सुनाया। इस अनाउंसमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पायलट का जोशीला अंदाज लोगों के दिलों को छू गया।

पायलट ने मुस्कुराते हुए कहा कि 38 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए, अगर और ऊपर गए तो शायद दिख सकते हैं भगवान। उन्होंने यात्रियों को उड़ान की जानकारी देते हुए मजाकिया लहजे में सुरक्षा निर्देश दिए और महाकुम्भ की पवित्रता पर प्रकाश डाला। पायलट ने आगे कहा कि महाकुम्भ का माहौल बहुत ही अद्भुत और निराला है, यहां अमीर से अमीर और फकीर से फकीर इंसान पहुंचने वाला है। जो भी इस त्रिवेणी में डुबकी लगाएगा, वह सच में सौभाग्यशाली है। उन्होंने इस अनुभव को आध्यात्मिक सफर की शुरुआत बताते हुए यात्रियों को महाकुम्भ के महत्व का एहसास दिलाया।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने पायलट की रचनात्मकता की जमकर तारीफ की। स्पाइसजेट की इस उड़ान ने यात्रियों को न केवल मंज़िल तक पहुंचाया, बल्कि उन्हें महाकुम्भ के आध्यात्मिक माहौल में पहले से ही डुबो दिया। पायलट के शब्द यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लाए और दिलों में श्रद्धा की लौ जला गए। आखिर में पायलट के कहने पर सभी यात्रियों ने गंगा मइया के जयकारे लगाए। गंगा मइया की जय!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें