Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSpecial Trains for Devotees After Basant Panchami from Visakhapatnam to Puri

विशाखापट्टनम और पुरी समेत छह शहरों से चलेगी कुम्भ स्पेशल

Prayagraj News - बसंत पंचमी के बाद विशाखापट्टनम और पुरी के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे महाकुम्भ विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। 5 फरवरी से विभिन्न मार्गों पर ट्रेनें चलेंगी, जिनमें विशाखापट्टनम-गोरखपुर, पुरी-टूंडला, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 1 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
विशाखापट्टनम और पुरी समेत छह शहरों से चलेगी कुम्भ स्पेशल

बसंत पंचमी के बाद विशाखापट्टनम और पुरी के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे महाकुम्भ विशेष ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। विशाखापट्टनम-गोरखपुर, पुरी-टूंडला, भुवनेश्वर-टूंडला, आनंद विहार-पटना, चर्लपल्ली-दानापुर, बीदर-दानापुर ट्रेनों का संचालन पांच फरवरी से शुरू होगा। 08588 विशाखापट्टनम-गोरखपुर पांच फरवरी की सुबह 6:20-6:25 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आएगी। वहीं, वापसी 08587 गोरखपुर-विशाखापट्टनम आठ फरवरी की सुबह छिवकी स्टेशन पर सुबह 5:50 बजे पहुंचेगी। 08475 पुरी-टूंडला छह फरवरी और 22 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी। वापसी 08476 टूंडला-पुरी सात फरवरी की सुबह 10:50 बजे होगी। 08467 भुवनेश्वर-टूंडला 15 फरवरी की दोपहर 12:05 बजे आएगी और वापसी 16 फरवरी को 10:50 बजे जंक्शन पर आएगी। ट्रेन नंबर 04494 आनंद विहार-पटना सात फरवरी की सुबह 10:30 बजे आएगी और वापसी में 04493 पटना-आनंद विहार आठ फरवरी की रात 2:10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07077 चर्लपल्ली-दानापुर 19 व 23 की शाम 5:45 बजे छिवकी स्टेशन पर आएगी और वापसी 07078 दानापुर-चर्लपल्ली 20 फरवरी की रात 8:25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07111 बीदर-दानापुर 15 फरवरी की शाम 5:45बजे छिवकी पर आएगी। वापसी 16 फरवरी की रात 8:25 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें