पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए संगम में फोटो लेकर लगाई डुबकी
Prayagraj News - प्रयागराज के पंकज रिजवानी ने अपने दिवंगत पिता सेवक राम की अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए संगम में डुबकी लगाई। उनके पिता की अंतिम इच्छा थी कि वह महाकुम्भ 2025 में स्नान करें। पंकज ने पिता की तस्वीर के...
प्रयागराज। अलोपीबाग निवासी पंकज रिजवानी ने अपने दिवंगत पिता सेवक राम की अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की फोटो लेकर संगम में डुबकी लगाई। 2021 में पिता के निधन के बाद पंकज अपने परिवार के साथ लखनऊ में बस गए थे, लेकिन उनके पिता की आखिरी इच्छा थी कि वह महाकुम्भ 2025 में स्नान करें। पिता की यह इच्छा अधूरी न रह जाए, इसलिए पंकज ने उनकी तस्वीर के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई। पंकज ने बताया कि यह पल उनके लिए बेहद भावुक था। उन्होंने कहा कि 2019 कुम्भ में मैंने पिताजी के साथ कुम्भ में स्नान किया था, लेकिन उनके जाने के बाद इस बार का स्नान उनकी आत्मा की शांति के लिए था। संगम तट पर यह दृश्य लोगों की आंखें नम कर गया। पंकज की आस्था और पिता के प्रति समर्पण ने दिखा दिया कि प्यार और श्रद्धा की डोर कभी नहीं टूटती। महाकुम्भ के पावन अवसर पर पंकज की यह श्रद्धांजलि, हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रेरणा का स्रोत बन गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।