सिक्किम के मुख्यमंत्री ने लगाई डुबकी, बोले-मिली शांति
Prayagraj News - सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने महाकुम्भ में संगम में स्नान कर एक परिवर्तनकारी अनुभव की बात की। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस दिव्य समागम ने उन्हें शांति और आध्यात्मिक...
महाकुम्भ नगर, मुख्य संवाददाता। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग रविवार को संगम में डुबकी लगाकर अभिभूत हो उठे। स्नान के बाद अपने एक्स एकाउंट पर उन्होंने पोस्ट किया- पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना एक बहुत बड़ा परिवर्तनकारी अनुभव था, जिसने मुझे शांति और आध्यात्मिक उत्थान से भर दिया। इस भव्य समागम की दिव्य ऊर्जा, लाखों लोगों को आस्था और भक्ति में एकजुट करती है, सच में विनम्र करने वाली थी। इस पवित्र यात्रा के दौरान मिले समर्थन और आतिथ्य के लिए आभारी हूं। पवित्र नदियों का आशीर्वाद हम सभी को धार्मिकता, शांति और सद्भाव के मार्ग पर ले जाए।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। सिक्किम के 135 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रयागराज पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत किया। सिक्किम के मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ सनातन परंपराओं की गहरी श्रद्धा और भारत की आध्यात्मिक चेतना से जुड़ने का अनुपम क्षण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।