Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSevere Heatwave in Prayagraj Leads to Surge in Hospital Admissions

तेज धूप और गर्म बयार, कर रही लोगों को बीमार

Prayagraj News - प्रयागराज में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। 20 अप्रैल से तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों की सेहत पर असर डाला है। डॉक्टरों के अनुसार ओपीडी में 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 April 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
तेज धूप और गर्म बयार, कर रही लोगों को बीमार

प्रयागराज। पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रभाव लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। 20 अप्रैल से तापमान में निरंतर वृद्धि से आसमान से आग जैसे बरस रही है। मौसम में बदलाव के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को एसआरएन, बेली, कॉल्विन, चिल्ड्रेन और टीबी अस्पताल बल्कि आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ रही। डॉक्टरों के अनुसार पिछले चार दिनों में सामान्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी में 15 से 20 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में भी मरीज अधिक संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।शनिवार को एसआरएन अस्पताल में लगभग 2650 मरीज इलाज के लिए ओपीडी में पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा मेडिसिन विभाग, हृदय रोग विभाग, न्यूरो, यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, त्वचा और आर्थो विभाग के मरीज रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें