गंगाजल से सबके पाप धोऊंगी : रूपाली
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में अनुपमा सीरियल की लोकप्रिय अदाकारा रुपाली गांगुली अपने परिवार के साथ पधारीं। उन्होंने अरैल स्थित परमार्थ निकेतन में शिविर लगाया और गंगा आरती में भाग लिया। रुपाली ने गंगाजल लेकर मुंबई...
महाकुम्भ नगर। अनुपमा सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुईं रुपाली गांगुली पति अश्विन वर्मा और बेटा रुद्रांश के साथ महाकुम्भ नगर पधारीं। रुपाली परिवार के साथ अरैल स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में रुकीं। परिवार के साथ गंगा आरती की और अन्य धार्मिक अनु्ष्ठानों में भाग लिया। रुपाली का परिवार स्वामी चिदानंद मुनि से भी मिला। रुपाली के संगम स्नान करने के पुष्टि नहीं हुई। यहां से गंगाजल साथ लेकर गईं रुपाली ने मुंबई एयरपोर्ट पर काहा कि गंगाजल से सबके पाप धोऊंगी। महाकुम्भ में आने और यहां गंगा आरती में भाग लेने की फोटो रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।