नेत्र कुम्भ में सर्वाधिक जांच का बना रिकॉर्ड
Prayagraj News - सेक्टर छह के बजरंग चौराहा के पास नेत्र कुम्भ में गुरुवार को 7101 श्रद्धालुओं की आंखों की जांच हुई, जो एक रिकॉर्ड है। एक माह में एक दिन में यह सबसे अधिक संख्या है। प्रभुनाथ शुक्ल को 7000 वें नंबर पर...
सेक्टर छह के बजरंग चौराहा के पास संचालित नेत्र कुम्भ में नेत्र प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आंख की जांच कराने आ रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को सबसे ज्यादा 7101 श्रद्धालुओं के आंख की जांच की गयी। लगभग एक माह की अवधि में एक दिन में होने वाली जांच यह सबसे ज्यादा संख्या है, जो कि एक रिकॉर्ड है। नेत्र कुम्भ प्रबंधन की ओर से 7000 वें नंबर पर जांच कराने वाले कुंडा के प्रभुनाथ शुक्ल को स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया गया। नेत्र कुम्भ के चिकित्सा निदेशक डॉ़ एसपी सिंह ने बताया कि नेत्र कुम्भ की सेवा का लाभ श्रद्धालुओं को लगातार मिल रहा है। जांच के साथ जरूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया जा रहा है। मीडिया समन्वयक डॉ़ कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि नेत्र कुम्भ श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अवसर है। डॉ़ रंजन वाजपेयी, सुनील कुमार सिंह, राजेश प्रताप सिंह, लता, विवकानंद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।