Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRajpal Yadav Immerses Father s Ashes in Ganga Remembers His Support
अभिनेता राजपाल यादव ने गंगा में विसर्जित की पिता की अस्थियां
Prayagraj News - अभिनेता राजपाल यादव शुक्रवार को अपने पिता नौरंग लाल यादव की अस्थियां लेकर प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने दारागंज घाट पर विधिविधान से अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। भावुक होकर उन्होंने कहा कि उनके...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 21 Feb 2025 09:43 PM
अभिनेता राजपाल यादव शुक्रवार अपने पिता नौरंग लाल यादव की अस्थियां लेकर प्रयागराज पहुंचे। तीर्थ पुरोहितों की अगुवाई में विधिविधान से उन्होंने दारागंज स्थित घाट पर पिता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। इस दौरान भावुक हुए अभिनेता ने कहा कि मेरे पिता मेरी जिंदगी में प्रोत्साहित करने वाले सबसे बड़े इंसान थे। उन्होंने मुझे हर परिस्थितियों में लड़ना सिखाया था और हमेशा भरोसा किया। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह पिता की देन है। इस मौके पर योगेश यादव, मोहित शुक्ल, सनी केसरी, सुधीर निषाद, प्रदीप सिंह, प्रदीप यादव, संदीप यादव, अठई राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।