तीन पार्कों का लोकार्पण आज
Prayagraj News - प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र केसरवानी शनिवार को तीन पार्कों का लोकार्पण करेंगे। नगर निगम ने संगम क्षेत्र के कृष्णा पार्क, यमुना बैंक रोड पार्क और लल्ला चुंगी पार्क का जीर्णोद्धार किया है। ये पार्क...

प्रयागराज। महापौर उमेश चंद्र केसरवानी शनिवार शाम तीन पार्कों का लोकार्पण करेंगे। नगर निगम ने महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र के कृष्णा पार्क, यमुना बैंक रोड पार्क और लल्ला चुंगी पार्क का जीर्णोद्धार किया। तीनों पार्क (कृष्णा पार्क, लल्ला चुंगी पाक और यमुना बैंक रोड पार्क) छावनी परिषद के हैं। जीर्णोद्धार के साथ नगर निगम एक साल तक तीनों पार्कों का रखरखाव भी करेगा। उसके बाद तीनों पार्क छावनी परिषद को हस्तांतरित किए जाएंगे। इनमें कृष्णा पार्क और यमुना बैंक रोड पार्क पुराने हैं। विश्वविद्यालय के सामने लल्ला चुंगी पुराना भवन तोड़कर छावनी परिषद ने पार्क के लिए जगह आरक्षित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।